संचार सम्प्रेषण,सामाजिक मूल्य एवं ग्राम-नगर सम्पर्क

  • सुमित यादव शोध-छात्र : समाजशास्त्र अध्यक्ष- समाजशास्त्र विभाग, जवाहर लाल नेहरू स्मारक स्नातकात्त्े ार महा0, बाराबंकी (उ0प्र0)।
  • अनिल कुमार श्रीवास्तव शोध-छात्र : समाजशास्त्र अध्यक्ष- समाजशास्त्र विभाग, जवाहर लाल नेहरू स्मारक स्नातकात्त्े ार महा0, बाराबंकी (उ0प्र0)।
Keywords: प्रौद्योगिक युग, सूचना संप्रेषण, प्रतिबिम्बत, साम्प्रदायिक

Abstract

आधुनिक भौतिक एवं प्रौद्योगिक यगु में व्यक्ति के सामाजिक, सास्ं कृतिक, वैज्ञानिक,
राजनीतिक जीवन को गतिशील बनान े तथा उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विचारधाराआें से जोड़ने में
सूचना एवं सम्प्रेषण साधनों का प्रकार्यात्मक महत्व है। ये साधन न केवल व्यक्ति को उसके अधिकारों
के प्रति सचेत कराते हैं, बल्कि उसमें नवीन तथ्यों, ज्ञान एवं प्रविधियों का बोध कराते हुए उसके
वैचारिक जीवन मं े क्रान्तिकारी परिवर्तन का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। इतना ही नहीं, संचार एवं सूचना
स्रोतों के नवीन साधन व्यक्ति की दूरदर्शिता, सामाजिक राजनीतिक जीवन के प्रति जागरूकता तथा
सहभागिता में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभात े हैं।

Downloads

Download data is not yet available.
Published
2024-02-06
How to Cite
यादवस., & श्रीवास्तवअ. क. (2024). संचार सम्प्रेषण,सामाजिक मूल्य एवं ग्राम-नगर सम्पर्क. Humanities and Development, 18(02), 104-107. https://doi.org/10.61410/had.v18i2.153