गरीबी उन्मूलन में मनरेगा का योगदान
Abstract
आजादी के बाद भारत में काफी बड़े पैमाने पर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा काफी दिनों तक भारत गरीबी से जूझता रहा क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर जनसंख्या के आधार पर ऐसा कोई आर्थिक सुधार के लिए कल, कारखाने, उद्योग केन्द्र, कृषी क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी ना थी, और ‛ शिक्षा, सामाजिकता, राजनीति आदि क्षेत्र विकास के क्षेत्र में जूझता रहा। भारत की गरीब जनता का जीवन बड़ी कठिनाइयों से जूझता रहा, कोई ऐसी ठोस व्यवस्था नही था कि यहां की गरीब जनता को स्थाई रूप में या गारन्टी के तौर पर रोजगार मुहैया करा सके। भारत के गरीब मजदूरों के लिए वही दैनिक मजदूरी पर जीवन कठिनाईयों के साथ जैसे-तैसे गुजारने के लिए मजबूर थे। भारत के कुछ बड़े-बड़े शहरों में कलकत्ता, मुम्बई, दिल्ली, गुजरात में छोटे-छोटे कल, कारखाने थे।
Downloads
Download data is not yet available.
Published
2023-06-27
How to Cite
गौतमब., & सिंहड. र. (2023). गरीबी उन्मूलन में मनरेगा का योगदान. Humanities and Development, 18(1), 125-127. https://doi.org/10.61410/had.v18i1.127
Section
Articles