वैदिककालीन संस्कृत शिक्षा की प्रमुख विशेषतायें

  • आदर्श तिवारी शोधछात्र – संस्कृत डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
  • प्रो0 दान पति तिवारी शोध पर्यवेक्षक डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

Abstract

वैदिक शिक्षा के आदर्शों व उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए तत्कालीन ब्राह्मणों, शिक्षकों ने जिस वैदिक शिक्षा प्रणाली का विकास किया उसकी विशेषताओं का वर्णन करते हुए डा0 एफ0ई0 केई ने लिखा है-’’ब्राह्मण शिक्षकों ने जिस शिक्षा प्रणाली का विकास किया वह न केवल साम्राज्यों के पतन और समाज के परिवर्तन से अप्रभावित रही, वरन् उसने हजारों वर्ष तक उच्च शिक्षा की ज्योति को प्रज्जवलित रखा।’’

Downloads

Download data is not yet available.
Published
2023-06-20
How to Cite
तिवारीआ., & तिवारीप. द. (2023). वैदिककालीन संस्कृत शिक्षा की प्रमुख विशेषतायें. Humanities and Development, 18(1), 16-20. https://doi.org/10.61410/had.v18i1.101